बीजेपी शासन और हिंदू समाज पर प्रभाव: मध्यप्रदेश की वास्तविकता

कहना तो नहीं चाहिए किंतु है कटु सत्य है कि जिन राज्यों में बीजेपी शासित है वहां पर भ्रष्टाचार, अहिंदुत्व वादि क्रियाकलाप बढ़ते चले जा रहे हैं। मुसलमान को संरक्षण प्राप्त हो रहा है, मुस्लिम भाजपा विधायकों के PA अथवा उनके कारोबार में पार्टनरशिप करके आगे बढ़ रहे हैं, जो हिंदुत्व के लिए खतरा है मुस्लिम आज बीजेपी के द्वारा खाद्य- पानी प्राप्त करके पुस्ट हो रहे हैं जो भविष्य में हिंदू समाज को नष्ट करेंगे वैसे ही दूसरा उदाहरण भाजपा शासित राज्य में उदाहरण के लिए मध्यप्रदेश में अधिकांश जगह कम्युनिस्ट -मुस्लिम व अन्य हिंदू विरोधी तत्व साथ गांठ करके किसी प्रकार से बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से संबंध बनाकर जहां-तन्हा ' पदों' पर यूनिवर्सिटी में कुलगुरु इत्यादि बन रहे हैं इसका उदाहरण Igntu यूनिवर्सिटी अमरकंटक है। जहां पर खुलेआम भारत माता ,श्रीरामचंद्र जी, माता दुर्गा एवं सनातन धर्म का अपमान किया जाता है, भगवान रामचंद्र के बारे में उटपटांग शब्दों का प्रयोग किया जाता है और छात्रों को पश्चिमी संस्कृति से अश्लील तरीके से कैंपस में जीवन जीने की छूट दी जा रही है लगभग पिछले एक दशक से अधिक समय से *म प्र में अमरकंटक यूनिवर्सिटी सेकंड JNU* बना हुआ है, भारत विरोधी तत्वों का अड्डा बना हुआ है इसकी शुरुआत वहां के पूर्व कुलपति कट्टीमनी जो कम्युनिस्ट- इसाई विचारधारा से था ने इसकी शुरुआत की थी। 

         तीसरा उदाहरण भोपाल का मुस्लिम कारोबारी उर्फ-('मछली' ) है । ठीक है इसको उत्पन्न तो कांग्रेस ने किया था किंतु पिछले 20 वर्षों से वह खाद- पानी बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से प्राप्त कर रहा था,आगे बढ़ता चला जा रहा था ,नशे के कारोबार का बादशाह है बन चुका था। जिस पर कार्रवाई करने के लिए हिंदूवादी संगठनों ने दबाव बनाया, तब कहीं जाकर मजबूरी में बीजेपी सरकार ने उसके आलीशान 50 करोड़ के बंगले पर बुलडोजर चलवाया। तब इससे हम समझ सकते हैं की स्थिति कितनी भयानक है।

चौथा उदाहरण मध्यप्रदेश में प्राकृतिक स्रोतों नदियों इत्यादि से अवैध उत्खनन का है जिसमें सरकार के बड़े-बड़े नेता, मंत्री एवं जुड़े हुए लोग शामिल हैं। दिन-रात अवैध रूप से नदियों में अमानवीय तरीके से उत्खनन किया जा रहा है । यहां तक की रात की अंधेरे में भी उत्खनन कार्य किया जा रहा है । भारी मात्रा में यह दो नंबर का रुपया उत्पादन किया जा रहा है जिससे प्रदेश में भारी मात्रा में भ्रष्टाचार की वृद्धि हो रही है, जबकि भाजपा माने हिंदुत्व निस्ट सरकार जिसमें 'राष्ट्रवाद' व 'सनातन धर्म' का उत्थान होना चाहिए किंतु इसके विपरीत खनन माफिया, नशे के दलालों, गौ हत्यारे, जिहदियों, तस्करों की भारी मात्रा में प्रगति होती देखी जा रही है । इन अवैध गतिविधियों को देखते हुए कोई भी सनातनी ,राष्ट्रवादी व्यक्ति चुप नहीं बैठ सकता है, उसे इस अधर्म व अनीति का प्रतिरोध करना ही होगा अन्यथा समाज, देश की अपूरणी क्षति होगी। 
पांचवा उदाहरण मध्यप्रदेश में भारी मात्रा में हो रही गौ हत्या, गौ तस्करी, गौ मांस का बिक्री ,गौ माता पर बढ़ते अत्याचार का है। यह कैसी हिंदुत्व निस्ट सरकार है जिसमें गौ हत्या नहीं रोक पा रही है ! "गावो विश्वस्य मातर: " भारतीय संस्कृति की आधार गौ माता पर इतने अत्याचार किए जा रहे हैं। भारत का भविष्य क्या होगा???? इससे समझा जा सकता है।

            छटवां उदाहरण मध्यप्रदेश में प्रति वर्ष लगभग 30000 हिंदू लड़कियां किडनैप, गायब अथवा लव जिहाद की शिकार हो रही हैं। इसके लिए जिम्मेदार कौन ??? एक आंकड़े के अनुसार भारत वर्ष में 2019 से 2023 के बीच 13 लाख हिंदू लड़कियों का अपहरण ,किडनैप, गायब हुई हैं। तब हम सोच सकते हैं की सरकार की हालत क्या है! एवं देश का भविष्य क्या होगा ?? इसका अनुमान स्पष्ट रूप से लगाया जा सकता है।

              सातवां उदाहरण विदिशा (भेलसा)के प्राचीन मंदिर पर आज भी ASI के द्वारा मुस्लिम स्थल का टैग लगा हुआ है,जबकि वह बहुत बड़ा प्राचीन हिंदू मंदिर स्थल था जिसको आक्रांताओं ने तोड़ा एवं कांग्रेस ने आजादी के पश्चात संरक्षण प्रदान किया किंतु सबसे बड़ा प्रश्न यह है की लगभग 20 वर्ष से मध्यप्रदेश में भाजपा हिंदुत्व निस्ट सरकार है फिर भी हिंदुओं को वह मंदिर क्यों प्राप्त नहीं हुआ????

            आठवां उदाहरण मध्यप्रदेश धार का "भोजशाला -सरस्वती मंदिर" है जिस पर आज भी मुसलमानों का कब्जा है एवं प्रत्येक शुक्रवार को बीजेपी सरकार की इच्छा से मुस्लिम उस सरस्वती भोजशाला के मंदिर में नमाज अदा करते हैं। इसके लिए पूर्व में कई बार आंदोलन किया गया किंतु सरकार द्वारा उसे दबा दिया गया, कुचल दिया गया। इसको लेकर हिंदू समाज की भावनाएं अत्यधिक रूप में आहत हुई हैं, आखिर इसके लिए जिम्मेदार कौन ????

                कहानी बहुत लंबी है और भी अनेक उदाहरण दिए जा सकते हैं क्योंकि पिछले 20 वर्षों से मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार है अत: बहुत अधिक मात्रा में कांग्रेस से टूटकर लोग बीजेपी में शामिल हो चुके हैं एवं अंदर से बीजेपी अथवा हिंदुत्व को खोखला कर रहे हैं। *आत्मसमीक्षा की नितांत आवश्यकता* है ऐसी स्थिति में गुब्बारा किसी भी दिन फूट सकता है अत: समाज के हिंदुत्व निस्ट, राष्ट्रवादी, सनातनी लोगों को इस विषय में चिंता करके इसमें सुधार करवाने की आवश्यकता है अन्यथा विनाश सुनिश्चित है !!  

वंदेमातरम् !!

टिप्पणियाँ