Critical Race Theory से Caste Politics तक: भारत की आत्मा पर हमला

भारत के सबसे बड़े बीफ निर्यातकों वाला झूठ ....




वो क्या कहते न कि जब तक सत्य घर में तैयार हो रहा होता है, तब तक झूठ पूरे शहर का चक्कर लगा आ जाता है । बीजेपी नेताओं के मुस्लिम दामादों की वायरल झूठी सूची के बाद सबसे बड़ा झूठ है भारत की सबसे बड़ी बीफ निर्यातक कम्पनियों के मालिकों का हिन्दू होना।

आज एक ऐसे ही व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के छात्र से बहस हो गई और भाई ने चुनौती दी कि गूगल कर लो तो आपको गूगल में यही मिलेगा। उसने कहां की सारी बड़ी कंपनियों के नाम जरूर इस्लामिक है पर उन सबके मालिक हिंदू है। अब सवाल है कि गूगल कैसे किया उसने? जब उसने गूगल किया तो लिखा कि देश की सबसे बड़ी बीफ कम्पनियों के मालिक के नाम तो स्वाभाविक था कि उसमें कोई हिंदू नाम आएगा क्योंकि ऐसे एजेंडे को स्थापित करने के लिए बहुत से लेख लिखे गए, वेब पोर्टल से न्यूज बनाई गई और दुनिया भर के यूट्यूब वीडियो बनाए गए । 

गूगल करने में समस्या ये है कि व्यक्ति ये नहीं देखता कि सर्च रिजल्ट में गूगल ने लिखा है "According to Youtube, Quara and Facebook. वो व्यक्ति न तो कंपनियों का रेवेन्यू देखता और न ही उसके संस्थापक, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर का नाम। किसी एक अल-दुआ या अल्लाना कंपनी में कोई छोटा अधिकारी भी अगर हिंदू है तो वो सीधा कूदकर इस झूठे एजेंडे का समर्थक हो जाता है। ढंग से गूगल कीजिए, सोर्स चेक कीजिए, कंपनी की वेबसाइट से उसके मालिक का नाम चेक करिए तभी सत्य पता लगेगा ।

तो चलिए जानते है भारत की सबसे बड़ी बीफ एक्सपोर्टर कंपनियों के मालिक के बारे में।

1. HMA Agro - वाजिद अहमद, गुलजार अहमद
2. Allanasons - इरफान अल्लाना 
3. AL Hamad - मलिक मोहम्मद, तौकीर, जहीर 
4. Mirha Exports - तारिक हुसैन
5. MK Overseas - मोहसिन कामिल
6. AL Dua - मोहम्मद जहीर
7. Amroon - अब्दुल सलीम, मोहम्मद रफी
8. ALM - हाजी फजलुर रहमान
9. Rustom Foods - हाजी गुलाम रसूल कुरैशी 
10. AL Faheem - मोहम्मद इमरान कुरैशी

इस पूरी सूची में हिंदू नाम दिख रहा है क्या ? परंतु अगर कोई एजेंडा धारी फेसबुक, व्हाट्सएप या वेबसाइट पर कोई फर्जी लेख लिखेगा तो AI generated सर्च में वो नाम सूची में जरूर दिखेगा।  इनमें से 7 नंबर वाली कंपनी Amroon में दो पार्टनर जरूर दिखते है हिंदू नाम से पर बाकी सब पर असली कसाई परिवारों का ही कब्जा है।

निखिलेश शांडिल्य

टिप्पणियाँ