हम क्या खो कर भूल भी चुके है?



क्या आप जानते हैं विश्व के कुछ महत्वपूर्व देशों का कुल क्षेत्रफल कितना है?

पीलीलिस्तीन : 6000 स्क्वायर किलोमीटर
मॉरीशस : 2200 स्क्वायर किलोमीटर
मालदीव : 300 स्क्वायर किलोमीटर
सिंगापुर : 750 स्क्वायर किलोमीटर
इजरायल : 21000 स्क्वायर किलोमीटर
लक्जेमबर्ग : 2500 स्क्वायर किलोमीटर
कतर : 11500स्क्वायर किलोमीटर
बहरीन : 800 स्क्वायर किलोमीटर
कुवैत : 18000 स्क्वायर किलोमीटर
ब्रुनेई : 5800 स्क्वायर किलोमीटर
POK कश्मीर : 13,300स्क्वायर किलोमीटर

#वक्फ_बोर्ड : 16,000 स्क्वायर किलोमीटर 

विचार कीजिए - 

▪️1947 में मुलयमानो भारत का एक तिहाई क्षेत्रफल छीन लिया था। और अब अस्सी वर्षों में फिर से सिंगापुर,लक्जेमबर्ग, ब्रुनेई, मॉरीशस, मालदीव्स, पालिस्टिन, जैसे देशों के कुल क्षेत्रफल के बराबर जमीन पुन: छीन ली !

जी हां! 39 लाख एकड़ भूमि (लगभग 16,000km) इतनी ही बड़ी है।

▪️ भक्क के नाम पर कब्जाया गया क्षेत्र गोवा, मिजोरम, त्रिपुरा, #सिक्किम और दिल्ली जैसे राज्यों से बड़ा है !!

▪️भारत पिछले 80 वर्षों से पापिस्तान से पाक के कब्जे वाले कश्मीर के 13,000 Sq km भूमि के लिए संघर्ष कर रहा है। पापिस्तान का मुलयमान उतनी भूमि भी छोड़ने को तैयार नहीं।

▪️57 देश की उम्मत मिलकर #पीलीलिस्तीन की 6000 स्क्वायर किलोमीटर के लिए लाखों लोगों को मरवा चुकी है लेकिन छोड़ने को तैयार नहीं!!

▪️ जो देश भारत को हर तीसरे दिन आंख दिखाता है, वो कटर मात्र 11,000 sq km ही है!!

▪️ भारत सालाना निर्यात के मामले में विश्व 14 वे स्थान पर है। पर क्या आप जानते हैं सिंगापुर जैसा छोटा सा देश 15वे स्थान पर आता हैं!!

▪️सनद रहे यह भूमि 25 करोड़ मुयलमानो के व्यक्तिगत संपत्ति के अलावा है।

हिंन्नूओं , 

आपके घर के इतनी बड़ी लूट हो चुकी है और एक सप्ताह में ही हम सब #नॉर्मल हो चुके हैं।हमें फर्क ही नहीं पड़ता है। भक्क को कैंसिल करने की कोई मांग, धरना, प्रदर्शन तक नहीं !!

As if - अच्छा जी जितना छीन लिया, लूट लिया, कब्जा लिया; "कोई बात नहीं"; थोड़ा बहुत वापस कर दो और अब आगे से थोड़ा कम लूटना छीनना.. !! 🥹

बाकी...."सब चंगा सी"... !! 

वहीं दूसरी तरफ वो राष्ट्रपति भवन, संसद, विधानसभा भवन, ताजमहल, लाल किले, जैसे हजारों महत्वपूर्ण भवनों पर अपना अधिकार नहीं छोड़ रहे हैं. जबकि अधिकांश कब्जे वाली भूमि के कागज तक नहीं हैं.

हारना / हार मान लेना हमारी नियति बन चुकी है या #आदत? 🥺

~~ बाबा African "हिन्दुस्तानी" ✍️

टिप्पणियाँ