बचपन में मुझे मेरे पिताजी द्वारा अपने बचपन के बारे में एक घटना बताई थी… 65 के युद्ध की बात है… पिताजी के ननिहाल में उनके नाना जी के घर रेडियो में 2 अलग अलग फ्रीक्वेंसी पर खबरें चलती थी… यानी एक में भारत की आकाशवाणी युद्ध के समाचार सुनाती थी… दूसरी में पाकिस्तान का रेडियो स्टेशन युद्ध का हाल बताता था…
एक सुबह पाकिस्तान रेडियो ने बताया, “बीती रात हमारे जहाजों ने हिन्दुस्तान के 2 शहरों पर बम बरसा के शहर तबाह कर दिए हैं”
संयोग से जो इन 2 शहरों के नाम बताए गए थे 1 शहर हमारा था (जहां मेरी दादीजी ब्याही थी) और दूसरा शहर वो था जहां मेरी दादीजी की बहन ब्याही थी… यानि मेरे पिताजी के मौसी का घर।
ये खबर सुनते ही पिताजी के ननिहाल में माहौल गंभीर सा हो गया… उनके नानाजी और मामाओं में इस घटना को लेकर चल रही बातचीत जब उनकी नानीजी ने सुनी तो वह रो पड़ीं… और कहने लगीं “हाय हाय मेरी तो दोनों लड़कियां यहां ब्याही हैं… ये क्या हो गया रामजी”
पिताजी के बड़े मामा जी जिनका अपने शहर की अनाज मंडी में अच्छा खासा आढ़त का कारोबार था… उन्होंने हमारे शहर की मंडी में एक आढ़तिया (जोकि हमारा रिश्तेदार भी था) के यहां फोन मिलाया… ये वो दौर था जब घरों में टेलीफोन नहीं होते थे लेकिन मंडियों में बड़े व्यापारियों के यहां टेलीफोन होते थे।
सो, पिताजी के ननिहाल वालों ने दोनों जगह टेलीफोन कर हाल पूछे… पता लगा सब कुछ ठीक ठाक है, शहर में बम तो क्या गोली भी नहीं गिरी। ये सब पाकिस्तान रेडियो की अपने लोगों को झूठी खबरें सुनाने का हथकंडा था… और फिर उस झूठी खबर के 3 दिन बाद पता चला पाकिस्तान आर्मी ने युद्धविराम के लिए दुहाई देनी शुरू कर दी है।
इस घटना को सुनाते हुए अक्सर पिताजी कहा करते थे, “पाकस्तानी उस दौर में भी हरामी और झूठे थे” इनकी बातों का कभी विश्वास ना करो।
_________________________________
इस घटना से एक सीख मिलती है… शैतानी दिमाग पाकिस्तान प्रोपगेंडा वॉर में माहिर है… युद्ध में नहीं… कभी भारत पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष छिड़ जाए, व्यापक युद्ध या सीमित युद्ध छिड़ जाए तो… उस बीच पाकिस्तान मीडिया, पाकिस्तान सोशल मीडिया द्वारा प्रसारित किसी भी समाचार पर यकीन मत करो… भारत के भीतर भी पाकिस्तान के कई यार और समर्थक बैठे हैं… जब भी इनके यहां से कोई भारत विरोधी एवं भारतीय जनता पर मानसिक दबाव डालने, या भारत को नीचा दिखाने वाला कोई भी समाचार फैलाया जाए तो,, उसपर विश्वास करने के बजाए,,, भारत सरकार के अधिकारिक बयान की प्रतीक्षा करो।
✍️ आर्यन
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें