जागो हिन्दुओं जागो इतिहास खुद को दोहरा रहा है



 हिंदू समाज के लिए आत्मरक्षा और संगठन की अनिवार्यता अब सोशल मीडिया नहीं जमीन पर संघर्ष का समय


आज हिंदू समाज पर हमले कोई संयोग नहीं बल्कि सुनियोजित षड्यंत्र हैं इतिहास साक्षी है कि जब हिंदू समाज असंगठित और निष्क्रिय होता है तब उस पर सबसे अधिक अत्याचार होते हैं अब यह समय वैचारिक युद्ध का नहीं बल्कि शारीरिक और संगठनात्मक शक्ति को बढ़ाने का है सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने और ट्रेंड चलाने से कुछ नहीं बदलेगा हमें जमीन पर उतरकर संघर्ष करना होगा वीर सावरकर ने कहा था कि यदि हिंदू समाज को बचाना है तो उसे तलवार उठानी ही होगी बलसाहब ठाकरे ने कहा था कि हिंदू अगर संगठित होगा तो कोई उसे हाथ नहीं लगा सकता लेकिन अगर हिंदू विभाजित रहा तो उसका सर्वनाश निश्चित है गुरुजी गोलवलकर ने कहा था कि हिंदुओं को केवल जागरूक ही नहीं बल्कि शक्तिशाली और संगठित बनना होगा ताकि कोई भी शक्ति उन्हें परास्त न कर सके


इतिहास और वर्तमान की कटु सच्चाई


साहिबजादों का बलिदान और मुगलों का क्रूर अत्याचार गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों को मुगलों ने दीवार में जिंदा चुनवा दिया हिंदू समाज ने तब भी संगठित होकर संघर्ष किया तभी सिख पंथ बना और हिंदू धर्म बचा लेकिन आज हम क्या कर रहे हैं क्या हम साहिबजादों के बलिदान को भूल गए हैं


आधुनिक भारत में हिंदुओं पर हमले क्या हम अब भी नहीं जागेंगे


कश्मीर में हिंदुओं का नरसंहार लाखों कश्मीरी पंडितों को जबरन निकाला गया उनकी बहन-बेटियों के साथ अमानवीय अत्याचार हुए लेकिन हिंदू समाज तब भी निष्क्रिय बना रहा कन्हैया लाल राजस्थान की निर्मम हत्या सोशल मीडिया पर समर्थन जताने मात्र से उनका गला काट दिया गया नागपुर में संघ कार्यालय पर हमला हिंदुत्व की आवाज दबाने के लिए सुनियोजित हिंसा महू मध्य प्रदेश में हिंदुओं पर हमला संगठित भीड़ द्वारा सुनियोजित आक्रमण पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं की दुर्दशा बहन-बेटियों का अपहरण जबरन धर्म परिवर्तन और हत्या यह घटनाएँ केवल उदाहरण नहीं बल्कि आने वाले समय की चेतावनी हैं यदि हिंदू अब भी नहीं जागे तो आने वाले समय में पूरा भारत कश्मीर बन जाएगा


अब क्या किया जाए


आत्मरक्षा और शक्ति प्रदर्शन अनिवार्य हर हिंदू को तलवारबाजी लाठी धनुष-बाण और आधुनिक हथियारों की ट्रेनिंग लेनी चाहिए हर हिंदू परिवार के पास आत्मरक्षा के साधन होने चाहिए युवाओं को कराटे जूडो कुश्ती और शारीरिक मजबूती पर ध्यान देना चाहिए


सोशल मीडिया के वीर नहीं जमीन के योद्धा बनो


ट्रेंड और हैशटैग से युद्ध नहीं जीते जाते रणभूमि में उतरना होगा बातें बहुत हो चुकीं अब शक्ति प्रदर्शन की आवश्यकता है हर हिंदू को संगठन में जुड़कर सक्रिय रूप से समाज की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए


हिंदू समाज का संगठन और सामूहिक एकता


हर गाँव हर गली में हिंदू रक्षा समितियाँ बनें स्थानीय स्तर पर हिंदू युवाओं के संगठन खड़े किए जाएँ मंदिरों और धार्मिक स्थलों को हिंदू समाज के संगठन केंद्रों में बदला जाए वीर सावरकर ने कहा था कि गुलामी से बचने का एकमात्र उपाय है संगठन और शक्ति प्रदर्शन


सरकार और प्रशासन की गलतियों को पहचानें


सरकारें वोट बैंक की राजनीति में हिंदू समाज को कमजोर कर रही हैं पुलिस और प्रशासन हिंदू समाज की सुरक्षा में विफल हो रहे हैं हमें अपनी रक्षा स्वयं करनी होगी सरकार से अपेक्षा करना छोड़ना होगा वीर सावरकर ने कहा था कि जो अपनी रक्षा स्वयं नहीं कर सकता वह नष्ट हो जाता है

मेरा मानना यह है कि अब यह समय पोस्ट लिखने वीडियो बनाने और ट्रेंड चलाने का नहीं बल्कि रणभूमि में उतरने का है जो इतिहास से नहीं सीखता वह मिट जाता है अगर हिंदू समाज ने अभी भी जागरूक होकर संगठन नहीं बनाया तो भविष्य में हर शहर हर गाँव कश्मीर बन जाएगा हिंदुओं को अब केवल जागना नहीं बल्कि संगठन और शक्ति प्रदर्शन करना होगा शिवाजी महाराज ने कहा था कि जब तक हिंदू खुद को कमजोर समझेगा तब तक शत्रु उसे कुचलने की कोशिश करता रहेगा अब यह समय कमजोरी दिखाने का नहीं बल्कि शत्रु को अपनी शक्ति का अहसास कराने का है


अब सिर्फ ज्ञान नहीं शक्ति प्रदर्शन करो हिंदू समाज की रक्षा के लिए संगठित हो

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें