- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
साभार चित्र
मैडम सी. जे. वॉकर मिलयनेयर बनने वाली पहली महिला अफ्रीकी - अमेरिकी महिला थी । उनके पिता किसान माता पिता दिहाड़ी करके अपना पेट पालते थे। बचपन में ही वे अनाथ हो गई और उनकी विवाहित बहन ने उन्हें पाला । चौदह साल की उम्र उनका विवाह कर दिया गया ,ताकि उन्हें रहने के लिए घर मिल सकें । 20 साल की उम्र में विधवा हो गई , और लोगों के कपड़े धोकर अपना गुजारा करने लगी । जरा सोचिए , बाद में मिलियनेअर बनने वाली महिला दूसरों के कपड़े धोती थी ।
पहले घर घर जाकर समान बेचती थी । फिर उन्होंने दक्षिणी और पूर्वी इलाकों में कार्यक्रम आयोजित करके इन सामानों के चमत्कार सबके सामने दिखाये । उन्होंने डाक से भी समान बेचा। उनका व्यवसाय इतना सफल हुआ की उन्होंने मैडम मैडम सी. जे. वॉकर लेबोरेटरीज की स्थापना की, जहां न सिर्फ सौंदर्य प्रसाधन बनते थे, बल्कि एजेंटों तथा सौंदर्य विशेषज्ञो को प्रशिक्षण भी दिया जाता था । मैडम सी. जे. वॉकर ने एक विचार के दम पर अपनी किस्मत बदल डाली और लाखों महिलाओं की ष्कल भी ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें