राहुल गांधी का भाषण, इंडियन डायस्पोर, लंडन पार्ट-२


नये नये दार्शनिक बने राहुल गांधी अपने अप्रतिम ज्ञान चक्षुओं को खोलकर कह रहे हैं कि "यात्रा केवल देश भ्रमण नहीं है, यह एक प्रयाश है कि देश में क्या घटिट हो रहा है, लोगो को सुनने का एक प्रयाश है| साथ ही यह लोगो के विचारो को समझने तथा उन्हे सामने रखने का भी एक प्रयाश है| यह मेरे लिए एक शानदार अनुभव था,कन्याकुमारी से शुरू करके हजारो किलोमीटर तय कर, गर्मी , वर्षा बर्फबारी के बींच काश्मीर पहुंचना | और मैं अपने देश को एक बड़े पैमाने पर समझ पाया|" 

राहुल बाबा स्वयं को हर बार एक अपरिपक्व बालक ही साबित करते हैं, राहुल ने जिस किसी भी दार्शनिक से ज्ञान लिया है या पढ़ा है उसने या तो अधूरा पढ़ा है या अधूरा सुना है या फिर उस दार्शनिक महोदय ने पूरा बताया नहीं| राहुल ब्रो तुमने यह तो सही कहा कि देश भ्रमण केवल यात्रा नहीं है, यह देश को जानने समझने का प्रयाश है, परंतु देशभ्रमण से आप तभी सीख पाओगे जब आप अपने चम्मचो वाले घेरे को छोड़कर , सभी प्रकार की VIP व्यवस्थाओ को त्यज्य कर भ्रमण करोगोल आप राजनीतिक उद्देश्य से एक राजनैतिक लाभ के लिए, किसी को गाली देने के यात्रा करेंगे तो नफरत ही सीखेंगे| आप पूरी यात्रा में अपनी विरोधी विचारधारा को गरियाते रहे| राहुल बाबा अब भी भारत को समझ नहीं पाए, पहले भी नहीं समझते थे आगे भी नहीं समझ पाएंगे| दावे तो होते रहते हैं| 

आगे राहुल कह रहा है " वह हजारो हजार लोगो से , किसानो से, छोटे बच्चो से बात की .....................
हम हजारो नौजवानो, बेरोजगारो से मिले , जाना कि भारत में सबसे बड़े जो Issues है़ वह हैं बेरोजगारी, महंगाई और हिंसा जिसका भारतीय महिलाएं सामना करती हैं| जो सरकार छिपाती है जिनपर कोई बात नहीं करता देश भ्रमण के दौरान लोगो से बात करते हुए मैने इन तीन issues को जाना | अधिकतर महिलाएं इस हिंसा को झेल रहीं और वह रोड पर आकर बात करने से डरती हैं|" 

किसी भी डेवलपिंग कंट्री के लिए रोजगार बड़ी समस्या होती है पर भारत ने जिस तरह से महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ लड़ा है वह अप्रतिम है| महिला शसक्तिकरण अभियान चलाए जा रहे, सभी योजनाओं में महिला प्रथम को साकार किया जा रहा है, 2014 के बाद से महिलाओं के जीवन में 180° सुधार हुआ, हिंसा के मामले न्यून हैं | राहुल गांधी का यह आरोप भी आधारहीन है| बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा आज साकार हो रहा है, महिलाएं सभी क्षेत्रो को लीड कर रही हैं जो 2014 से पहले संभव नहीं था |

टिप्पणियाँ